वित्त मंत्रालय: तीन करोड़ से ज्यादा करदाताओं ने भरे रिटर्न

वित्तवर्ष 2020-21 के लिए अभी तक तीन करोड़ से ज्यादा करदाताओं ने रिटर्न दाखिल कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को बताया कि रोजाना चार लाख से ज्यादा करदाता रिटर्न भर रहे हैं। अभी तक यह संख्या 3.03 करोड़ पहुंच चुकी है।
मंत्रालय के मुताबिक, करदाता ई-फाइलिंग पोर्टल से फॉर्म 26एएस और एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (एआईएस) देखकर अपना रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। अभी तक भरे गए कुल आईटीआर में से 52% ऑनलाइन तरीके से, जबकि शेष ऑफलाइन सॉफ्टवेयर से दाखिल किए गए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि करदाताओं के लिए रिटर्न भरने के बाद आधार ओटीपी के जरिये ई-सत्यापन करना जरूरी है, ताकि रिफंड की प्रक्रिया शुरू की जा सके। 2.69 करोड़ रिटर्न का ई-सत्यापन हो चुका है। नवंबर में 48% सत्यापित आईटीआर की रिफंड प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू कर दी गई। अभी तक 82.80 लाख करदाताओं को रिफंड जारी भी किया जा चुका है।