इथेरियम की कीमत में आज आई तेजी

बिटक्वाइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय करेंसी इथेरियम की कीमत में आज तेजी देखने को मिली। सोमवार को इथेरियम की कीमत 6,874 रुपये बढ़कर 3,43,938 रुपये हो गई। इसके भाव में आज 2.04 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस कीमत के साथ इसका बाजार पूंजीकरण 37.7 खरब रुपये है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बिटक्वाइन के साथ इथेरियम मे भी गिरावट का दौर जारी था। रिसर्च वेबसाइट फाइंडर और यूके स्थित बहुराष्ट्रीय बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड की वैश्विक शोध टीम ने भी यह अनुमान लगाया था इस साल के अंत तक इथेरियम 3.50 लाख रुपये के पार जा सकता है, जिसे ये पहले पार कर चुकी है। आइए जानते हैं शोध टीम के अनुसार आगामी वर्षों में इसकी कीमत कितनी बढ़ेगी।
बिटक्वाइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम एक ब्लॉकचेन आधारित सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है। इसे 2015 में विटालिक ब्यूटेरिन (टपजंसपा ठनजमतपद) ने लॉन्च किया था। इथेरियम न केवल एक क्रिप्टोकरेंसी है, बल्कि विकेन्द्रीकृत एप स्टोर भी है जो डेवलपर्स को एप्लिकेशन बनाने, पब्लिश करने और वितरित करने में मदद करता है। विश्लेषकों का अनुमान है कि साल 2025 तक एक इथेरियम की कीमत 19842 डॉलर यानी करीब 14,88,150 रुपये का स्तर छू सकती है। थॉमसन रॉयटर्स के टेक्नोलॉजिस्ट श्रवेमची त्ंब्रलदेाप और एलएमएक्स समूह के श्रवमस ज्ञतनहमत सहित पैनलिस्ट्स का मानना है कि इथेरियम के मूल्यांकन और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। स्टैंडर्ड चार्टर्ड का यह भी मानना है कि चल रहे अपग्रेड से इथेरियम की कार्यक्षमता और दक्षता में सुधार होगा।