बिटक्वाइन में थमा गिरावट का सिलसिला

नवंबर महीने में जहां दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन ने अपना ऑल टाइम हाई 67 हजार डॉलर का स्तर पाया, तो यहां तक पहुंचने के बाद से ही इसमें लगातार गिरावट का दौर शुरू हो गया। बीते शनिवार को यह डिजिटल करेंसी 35 लाख रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गई। हालांकि, सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत में गिरावट का दौर थम गया और इसका दाम एक फीसदी से ज्यादा बढ़ गया। आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत 46,216 रुपये के इजाफे के साथ 44,79,116 रुपये हो गई। इसमें 1.15 फीसदी की तेजी आई। इस कीमत पर बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण भी बढ़कर 70.6 खरब रुपये पर पहुंच गया है। दुनियाभर में बिटक्वाइन को लेकर रुझान लगातार बढ़ रहा है, लेकिन बीते कुछ दिनों से लगातार इस डिजिटल करेंसी के दामों में कमी देखने को मिल रही थी।
विश्लेषकों ने पहले अनुमान लगाया था कि नवंबर में बिटक्वाइन दोबारा 48,00,000 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच सकता है, जिसे इस पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी ने पास कर लिया था। इसके साथ ही आने वाले समय में विश्लेषकों ने इसके 98000 डॉलर (73,50,000 रुपये) के स्तर को छूने का अनुमान लगाया है और दिसंबर में यह दोबारा रिकॉर्ड तोड़कर एक लाख डॉलर यानी करीब 75 लाख रुपये पर पहुंच जाएगा। साल 2021 के अंत तक इसकी कीमत 1,35,000 डॉलर (1,01,25,000 रुपये) तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।