श्रेयस अय्यर के 27वें बर्थडे को बनाया खास

श्रेयस अय्यर के 27वें बर्थडे को बनाया खास
Spread the love

भारत ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर शानदार जीत दर्ज की। आंकड़ों पर गौर करें तो रनों के हिसाब से भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया को मैच जिताने में कई भारतीय खिलाड़ियों का मिला-जुला प्रदर्शन रहा। इस मुकाबले में जहां मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की वहीं, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव ने बेहतरीन बॉलिंग का मुजाहिरा किया। इस सबके बावजूद यह टेस्ट मैच बर्थडे ब्वॉय श्रेयस अय्यर के लिए खास रहा। उनके 27वें जन्मदिन पर टीम इंडिया ने जीत का यह अनूठा उपहार उन्हें दिया।

 

तीसरे दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो न्यूजीलैंड ने पांच विकेट 140 रन बनाए थे। कीवी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर नाबद लौटे थे। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी की चौथे दिन यह दोनों बल्लेबाज भारत के आगे कुछ चुनौती पेश करेंगे। लेकिन किसे पता था कि न्यूजीलैंड के सभी पांच विकेट श्रेयस अय्यर के 27वें जन्मदिन पर सिर्फ 27 रन जोड़कर पवेलियन लौट जाएंगे। चौथे दिन का खेल शुरु हुआ तो भारतीय गेंदबाज कीवी बल्ल्बाजों पर हावी हो गए। ऐसे में न्यूजीलैंड के बैटरों को पिच पर टिकना मुश्किल हो गया। कीवी टीम तीसरे दिन के 140 के स्कोर में 27 रन जोड़कर 167 रनों पर  ऑल आउट हो गई। इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल बर्थडे ब्वॉय श्रेयस को अनूठा गिफ्ट दिया।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!