टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बोले विराट

टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की तारीफ की है। वहीं रहाणे की फॉर्म पर उन्होंने कहा कि रहाणे ही बता सकते हैं कि वो किस दौर से गुजर रहे हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की अहम सवालों के जवाब दिए हैं। टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की फॉर्म पर उन्होंने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं। यह सिर्फ रहाणे को ही पता है कि वो किस दौर से गुजर रहे हैं। विराट के अनुसार रहाणे को भरोसे की जरूरत है ताकि वो यह पता कर सकें कि उनके साथ क्या हो रहा है। वहीं उन्होंने अपनी फॉर्म पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बल्लेबाजी की तकनीक में कोई बदलाव करने की जरूरत है। हालांकि विराट ने यह माना कि एक ही तरीके से आउट होना गलत है और हर बल्लेबाज को यह कमजोरी दूर करनी चाहिए।