न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बोले अश्विन

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मुंबई टेस्ट जिताने में आर अश्विन का खास योगदान रहा। टेस्ट मैच में अश्विन और जयंत यादव ने 4-4 विकेट लेकर कीवी टीम को 167 रनों पर समेट दिया। 540 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजलैंड की 167 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने मुंबई टेस्ट 372 रनों के विशाल अंतर से जीता। रनों के नजरिए से अगर देखा जाए तो यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलै्ंड को टेस्ट सीरीज में 1-0 से पटखनी देने के बाद आर अश्विन ने अपने अगले मिशन को लेकर बयान दिया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले आर अश्विन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना चाहते हैं। मुंबई टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा, मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना चाहता हूं और वहां सीरीज जीतना मेरा सपना है, उन्होंने आगे कहा कि भारत अभी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस बार हम वहां पर टेस्ट श्रृंखला जीतने में जरूर कामयाब होंगे।