चौथी तिमाही में आईपीओ लाने की तैयारी में एलआईसी

शेयर बाजार में गिरावट का दौर है, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत के चलते निवेशक डरे हुए हैं। हालिया आए बड़े आईपीओ का बुरा हश्र देखने के बाद कई बड़ी कंपनियों ने अपने आईपीओ टाल दिए। गौरतलब है कि पेटीएम और स्टार हेल्थ जैसी कंपनियों का बुरा हश्र हुआ था। ऐसे में निवेशकों के लिए एक राहत भरी खबर है, क्योंकि गिरावट के बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपना आईपीओ लाने की तैयारी पूरी कर ली है और इसके चौथी तिमाही में पेश होने की संभावना है।
इस संबंध में आई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि कई मेगा आईपीओ के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद सरकार चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एलआईसी का आईपीओ पेश करने की अपनी योजना पर कायम है। भले ही कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने निवेशकों की धारणाओं को प्रभावित क्यों न किया हो। निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने इस सप्ताह आईपीओ प्रक्रिया के लिए एक पीआर फर्म को भी नियुक्त किया है।