गीता गोपीनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएमओ ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी। गीता गोपीनाथ अगले महीने संस्था में प्रमोट होने वाली हैं। वे संस्था में दूसरे रैंक की अधिकारी बन जाएंगी। गोपीनाथ पहली उप प्रबंध निदेशक के रूप में जेफ्री ओकामोटो की जगह लेंगी। आईएमएफ के अनुसार, गोपीनाथ 21 जनवरी 2022 को एफडीएमडी के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेंगी।
गीता गोपीनाथ अगले महीने संस्था में प्रमोट होने वाली हैं। वे संस्था में दूसरे रैंक की अधिकारी बन जाएंगी। गोपीनाथ पहली उप प्रबंध निदेशक के रूप में जेफ्री ओकामोटो की जगह लेंगी।