सीएमआईई का दावा

आर्थिक गतिविधियों में सुधार के साथ रोजगार के मोर्चे पर भी राहत मिली है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (सीएमआईई) ने बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि नवंबर में देश की बेरोजगारी दर घटकर 7 फीसदी रह गई, जो अक्तूबर में 7.75 फीसदी थी।
सीएमआईई के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहरों में बेरोजगारी दर बढ़ी है। नवंबर में ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी दर जहां अक्तूबर के 7.91 फीसदी से घटकर 6.44 फीसदी रह गई। वहीं, शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर बढ़कर 8.21 फीसदी पहुंच गई। अक्तूबर में यह 7.38 फीसदी थी। दिल्ली विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर अरूप मित्रा ने बताया कि बेरोजगारी दर में व्यापक सुधार के लिए अभी समय लगेगा।