आरबीआई: उपभोक्ताओं का लौटा भरोसा

आरबीआई ने बुलेटिन में प्रकाशित लेख में कहा कि बिजली बिल, ई-वे बिल जैसे महत्वपूर्ण संकेतक आने वाले समय में उत्साहजनक दिख रहे हैं। उपभोक्ताओं में भरोसा भी धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर लौट रहा है।
आरबीआई ने बुधवार को कहा कि अर्थव्यवस्था महामारी के झटकों से उबरकर लगातार आगे बढ़ रही है। आर्थिक और कारोबारी गतिविधियों के दम पर 2021-22 की दूसरी तिमाही में तेज सुधार से जीडीपी कोरोना पूर्व स्तर के पार पहुंच गई है। महंगाई कुल मिलाकर तय लक्ष्य के दायरे में है।
केंद्रीय बैंक ने बुलेटिन में प्रकाशित लेख में कहा कि बिजली बिल, ई-वे बिल जैसे महत्वपूर्ण संकेतक आने वाले समय में उत्साहजनक दिख रहे हैं। उपभोक्ताओं में भरोसा भी धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर लौट रहा है। हालांकि, कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के प्रसार को देखते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बनी हुई है। नए स्वरूप के रोकथाम को लेकर कई देशों में फिर से पाबंदी लगानी शुरू कर दी है।