श्रीकांत भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पीवी सिंधू के बाद किदांबी श्रीकांत ने भी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं सात्विक और चिराग की जोड़ी हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू के बाद किदांबी श्रीकांत ने भी बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मुकाबले में चीन के लू गुआंग जू को सीधे सेटों में 21-10, 21-15 से हराया। वहीं भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकराज रंकिरेड्डी अपना मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारतीय जोड़ी को मलेशिया के ऑन्ग येव सिन औप टियो ई वी की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात दी। 68 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी को 20-22, 21-18, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।
श्रीकांत ने भी सिंधू की तरह आसान जीत दर्ज की। चीनी पूरे मुकाबले में श्रीकांत के सामने लय नहीं पकड़ सका और 40 मिनट के अंदर मैच गंवा दिया। वहीं चिराग शेट्टी और सात्विकराज रंकिरेड्डी को कड़े संघर्ष के बाद हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने पहले सेट में कड़ी चुनौती दी 20-22 के करीबी अंतर से सेट गंवाया। दूसरे सेट में बेहतरीन वापसी करते हुए 21-18 से जीत दर्ज की, लेकिन तीसरे सेट में मलेशिया के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 15-21 से तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।