सिंधू : ताई के खिलाफ मैच आसान नहीं

डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधू ने स्वीकार किया है कि बीएफडब्ल्यू वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें ताई के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। पिछले चार मैचों में उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 19 मैच हुए हैं और ताई ने 14 मैच अपने नाम किए हैं। आखिरी बार जब सिंधू ने इस खिलाड़ी को हराया था, तब उन्होंने खिताब भी अपने नाम किया था। इस बार भी उन्हें पिछले प्रदर्शन को दोहराना होगा।
सिंधू ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में चोचुवोंग को सीधे सेटों में 21-14, 21-18 से सीधे सेटों में हराकर जीत दर्ज की। चोचुवोंग के खिलाफ पिछले दो मैच हारने के वाली सिंधू ने इस जीत के साथ उनके खिलाफ 5-3 की बढ़त ले ली है। वहीं ताई स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। उन्हें इस मैच में काफी संघर्ष करना पड़ा और 21-10, 19-21, 21-11 की जीत के बाद ताई का सामना सिंधू से होगा।