इंटर कॉलेज बैडमिंटन प्रतियोगिता

राजीव गांधी महाविद्यालय शिमला में गुरुवार को इंटर कॉलेज पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हुई। पहले दिन हुए मुकाबलों में गौतम कॉलेज हमीरपुर, राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर, डिग्री कॉलेज बिलासपुर, एचपीयू पीजी सेंटर, मंडी कॉलेज और करसोग कॉलेज की टीमें मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर गई हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनुपम गर्ग ने किया। इस मौके पर एचपीयू के डॉ. वाईएस परमार चैयर के अध्यक्ष डॉ. ओपी शर्मा विशेष अतिथि रहे। विवि के टूरिज्म विभाग के शिक्षक डॉ. नितिन व्यास विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में डॉ. विनोद कुमार बतौर ऑब्जर्वर शामिल हैं। संजौली कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीबी मेहता, फाइन आर्ट कॉलेज कोटशेरा की प्राचार्य डॉ. मीना शर्मा सहित पीटीए अध्यक्ष डॉ. लाल चंद इस दौरान मौजूद रहे।
हीं हमीरपुर के गौतम कॉलेज में चल रहे युवा महोत्सव ग्रुप तीन (नृत्य) में दूसरे दिन वीरवार को विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्र की संस्कृति को नृत्य के माध्यम से मंच पर प्रस्तुत किया। वीरवार को समारोह का शुभारंभ सिद्धार्थ महाविद्यालय नादौन की प्रस्तुति से हुआ। उन्होंने विवाह समारोह में गाए जाने वाले लोकगीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद पीजी कॉलेज सरस्वती नगर शिमला की नाटी, राजकीय महाविद्यालय आनी की नाटी, राजकीय महाविद्यालय डंग नारला मंडी का लोकनृत्य, कुल्लू की कुल्लवी नाटी, राजकीय महाविद्यालय तकीपुर कांगड़ा का झमाकड़ा, राजकीय महाविद्यालय संजौली की महासुई नाटी और राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर का लोकनृत्य देखने को मिला। उसके बाद गौतम कॉलेज के विद्यार्थियों ने भंगड़ा डाला।