लुईस हैमिल्टन को मिली ‘नाइटवुड’ की उपाधि

सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुईस हैमिल्टन को ब्रिटेन के राजघराने की तरफ से ‘नाइटवुड’ की उपाधि दी गई। उन्हें मोटरस्पोर्ट्स में उनके योगदान के लिए बुधवार को प्रिंस ऑफ़ वेल्स की तरफ से यह सम्मान मिला। उन्हें लंदन के विंड्सर कासल में प्रिंस चार्ल्स ने इस सम्मान से नवाजा। हैमिल्टन इसी हफ्ते अबू धाबी ग्रां प्री जीतने से चूक गए और आठवीं चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे।
ब्रिटेन के 36 वर्षीय हैमिल्टन के नाम पर 103 रेस जीतने का रिकॉर्ड है और वह सर्वाधिक चैंपियनशिप जीतने के मामले में दिग्गज माइकल शूमाकर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज हैं। हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले अब ब्रिटेन के इकलौते अश्वेत ड्राइवर हैं।