निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ऑटो ईटीएफ

निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ऑटो ईटीएफ
Spread the love

निपॉन इंडिया एसेट मैनेजमेंट (नैम इंडिया) ने सोमवार जानकारी देते हुए बताया है कि उसने निपॉन इंडिया निफ्टी ऑटो ईटीएफ लॉन्च किया है, जो कि ऑटो सेक्टर का देश का पहला एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है। यह फंड ऑफर 5 जनवरी को खुलेगा और 14 जनवरी 2022 को बंद होगा। इस फंड में न्यूनतम 1000 रुपये निवेश करने होंगे।

गौरतलब है कि निपॉन इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड , निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेजर है। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि नैम इंडिया ऑटो ईटीएफ एक ओपन इंडेड स्कीम है। जो बेंचमार्क के तौर पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स पर निर्भर करेगा। यह ईटीएफ मुख्यत: निफ्टी ऑटो में शामिल शेयरों में निवेश करेगा। इसके तहत कंपनी 15 टॉप ऑटो कंपनियों पर क्रेंद्रित होगी। यानी इससे निवेशकों को निफ्टी ऑटो इंडेक्स में शामिल टॉप 15 स्टॉक्स में निवेश का मौका मिलेगा। इसमें ऑटो सेक्टर से संबंधित ऑटो मैन्यूफैक्चरर, ऑटो एंसलिरी और टायर स्टॉक शामिल होंगे।

ऑटो ईटीएफ का मानक निफ्टी ऑटो टीआरआई होगा। इसका उद्देश्य दरअसल, निफ्टी ऑटो इंडेक्स के आसपास का रिटर्न उपलब्ध करवाना है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ईटीएफ को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिससे ऑटो सेक्टर के प्रदर्शन और व्यवहार का आंकलन किया जा सके। निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि यह ऑटो ईटीएफ हमारे ईटीएफ पोर्टफोलियो की एक नई कड़ी है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!