पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 550 अंक उछला

नए साल 2022 के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 310 अंकों की उछाल के साथ 58,564 के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई के निफ्टी सूचकांक ने 96 अंकों की तेजी के साथ 17,450 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। गौरतलब है कि साल 2021 के आखिरी दिन बीते शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था।
हरे निशान पर नए साल का आगाज करते हुए भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हुई। तेजी का सिलसिला जारी है और बीएसई का सेंसेक्स 570 अंकों की बढ़त लेकर 58,824 के स्तर तक पहुंच गया है। निफ्टी सूचकांक में भी उछाल बना हुआ है। इस जोरदार तेजी के साथ आज निवेशकों की संपत्ति दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है।