अपने बच्चे का भविष्य बनाएं सुरक्षित

अपने बच्चे का भविष्य बनाएं सुरक्षित
Spread the love

हर माता-पिता अपने बच्चे के लिए सुरक्षित भविष्य की कामना करते हैं। अगर आप भी अपने बच्चों को एक बेहतर और सुरक्षित भविष्य देना चाहते हैं, तो इसके लिए चाइल्ड म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। चाइल्ड म्यूचुअल फंड एक ऐसा म्यूचुअल फंड है, जिसे आप अपने बच्चे को गिफ्ट के तौर पर भी दे सकते हैं। इसमें माता-पिता बच्चे की कम उम्र में ही निवेश करके उनका भविष्य संवार सकते हैं, ताकि जब बच्चा बड़ा हो तो उसके पढ़ाई या शादी के खर्च की टेंशन न रहे। दरअसल, चाइल्ड म्यूचुअल फंड को चिल्ड्रन गिफ्ट म्यूचुअल फंड भी कहते हैं। इसमें जमाकर्ता को निवेश के लिए एक लंबी अवधि मिलती है, ऐसे में कम पैसे का निवेश भी अंत में एक बड़ी रकम का लाभ देती है। इस रकम को बच्चे की शिक्षा, शादी या अपना खुद का घर बनाने जैसे खर्चे में इस्तेमाल किया जा सकता है।

चाइल्ड म्यूचुअल फंड की बड़ी खासियत
  • इसकी सबसे बड़ी खासियत है टैक्स में बचत। बच्चे के नाम म्यूचुअल फंड में निवेश करने के दौरान आपको इनकम टैक्स में छूट मिलती है। जब आप मैच्योरिटी पर चाइल्ड म्यूचुअल फंड को रीडीम करते हैं, तब आपकी टैक्स देनदारी बनती है, लेकिन यहां भी इंडेक्सेशन का लाभ मिलता है।
  • देश के टॉप चाइल्ड म्यूचुअल फंड की बात करें, तो इसमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर, एचडीएफसी चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड, टाटा यंग सिटीजन्स फंड, फ्रेंकलिन्स चिल्ड्रन्स एसेट प्लान, यूटीआई चिल्ड्रन्स कैरियर प्लान और एक्सिस चिल्ड्रन्स गिफ्ट फंड सही साबित हो सकते हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!