रिलायंस इंडस्ट्रीज की बड़ी डील

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बड़ी डील
Spread the love

2003 में बनी मैंडारिन ओरिएंटल होटल न्यूयॉर्क के कोलंबस सर्कल स्थित एक आलीशान होटल है। यह सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक पास है। इस अधिग्रहण के बारे में आरआईएल ने स्टॉक एक्सचेंजों को आवश्यक जानकारी दी है।

देश के सबसे धनी कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने न्यूयॉर्क की लग्जरी होटल मैंडारिन ओरिएंटल को 729 करोड़ रुपये (9.81 करोड़ डॉलर) में खरीद लिया है। कंपनी का अमेरिका में यह बड़ा अधिग्रहण है।

2003 में बनी मैंडारिन ओरिएंटल होटल न्यूयॉर्क के कोलंबस सर्कल स्थित एक आलीशान होटल है। यह सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल के ठीक पास है। इस अधिग्रहण के बारे में आरआईएल ने स्टॉक एक्सचेंजों को आवश्यक जानकारी दी है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड (आरआईआईएचएल) ने 9.81 करोड़ डॉलर में कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन (केमैन) की पूर्ण हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने का समझौता किया है। यह केमैन आइलैंड्स में स्थित एक कंपनी है। वह मैंडारिन ओरिएंटल न्यूयॉर्क में 73.37 फीसदी हिस्सेदारी की अप्रत्यक्ष मालिक है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!