कोरोना से जूझ रही भारतीय टीम

कोरोना से जूझ रही भारतीय टीम
Spread the love

अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला युंगाडा के खिलाफ है। शुरुआती दो मैच में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे चुकी है। युगांडा के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर भारत यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि क्वार्टर फाइनल में उसका सामना ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ हो। ऐसे में भारत का सामना बांग्लादेश या यूएई के साथ होगा।

इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम कोरोना से भी जूझ रही है। टीम के कप्तान यश धुल और उपकप्तान शेख रसीद कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और टीम से बाहर है। आलम यह है कि भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ किसी तरह संतुलन बनाकर खेली थी। इसमें बल्लेबाजों की काफी कमी थी और किसी भी मजबूत टीम के खिलाफ यह टीम परेशानी में आ सकती है।

युंगाडा के खिलाफ मैच में भी भारत पुरानी टीम के साथ ही उतर सकता है। टीम के मुख्य खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बचे हुए बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ एक बार फिर भारत मैच खेलेगा। युगांडा की टीम भारत के मुकाबले काफी कमजोर है और यह मैच जीतने में भी भारत को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!