खिलाड़ियों पर लग सकती है सात करोड़ से ज्यादा की बोली

खिलाड़ियों पर लग सकती है सात करोड़ से ज्यादा की बोली
Spread the love

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए होनी वाली नीलामी के लिए दुनिया भर के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 350-400 खिलाड़ी नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। पहली बार भूटान के किसी खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, अमेरिका के 14 खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने के लिए अपना नाम दिया है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि कौन-से 10 भारतीय और 10 विदेशी क्रिकेटरों पर सात या उससे ज्यादा करोड़ की बोली लग सकती है।

इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और डेविड वॉर्नर का नाम शीर्ष पर है। दोनों खिलाड़ियों पर ज्यादातर टीमों की नजर है, क्योंकि ये कप्तानी भी कर सकते हैं।  आईपीएल ने शनिवार (22 जनवरी) को जारी बयान में कहा, ‘‘कुल 1214 खिलाड़ियों (896 भारतीय और 318 विदेशी) ने आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।’’

मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है और अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, टेस्ट कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस बार नीलामी में शामिल नहीं होंगे। आईपीएल के सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में एक क्रिस गेल भी नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे।

आईपीएल में इस बार दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ दिखेंगी। आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ और सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद को खरीदा था। अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलरांडर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है। वहीं, लखनऊ टीम ने केएल राहुल को कमान सौंपी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!