खिलाड़ियों पर लग सकती है सात करोड़ से ज्यादा की बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए होनी वाली नीलामी के लिए दुनिया भर के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 350-400 खिलाड़ी नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। पहली बार भूटान के किसी खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, अमेरिका के 14 खिलाड़ियों ने नीलामी में शामिल होने के लिए अपना नाम दिया है। हम आपको यहां बता रहे हैं कि कौन-से 10 भारतीय और 10 विदेशी क्रिकेटरों पर सात या उससे ज्यादा करोड़ की बोली लग सकती है।
इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और डेविड वॉर्नर का नाम शीर्ष पर है। दोनों खिलाड़ियों पर ज्यादातर टीमों की नजर है, क्योंकि ये कप्तानी भी कर सकते हैं। आईपीएल ने शनिवार (22 जनवरी) को जारी बयान में कहा, ‘‘कुल 1214 खिलाड़ियों (896 भारतीय और 318 विदेशी) ने आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।’’
आईपीएल में इस बार दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ दिखेंगी। आरपीएसजी ग्रुप ने लखनऊ और सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद को खरीदा था। अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी ने मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलरांडर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया है। वहीं, लखनऊ टीम ने केएल राहुल को कमान सौंपी है।