लखनऊ ने राहुल और अहमदाबाद ने हार्दिक को कप्तान बनाया

आईपीएल 2022 के लिए दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को कप्तान बनाया है। उन्हें फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये में साइन किया है। राहुल ने आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान विराट कोहली के सैलरी की बराबरी की। राहुल कोहली के साथ संयुक्त रूप से आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए।
इससे पहले 2021 आईपीएल सीजन में कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 17 करोड़ रुपये दिए थे। हालांकि, उन्हें 2022 सीजन में आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में रीटेन किया है। इस सीजन के लिए 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होगा।