शार्दुल के आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम को 31 रन से हराया था। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही।
शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली ने 51 रन बनाए। शार्दुल ठाकुर 43 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं, दूसरे वनडे में भी शार्दुल ने बल्ले से कमाल दिखाना जारी रखा। वे 38 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले मैच में शार्दुल आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। उन्हें रविचंद्रन अश्विन के बाद बल्लेबाजी करने भेजा गया था और शानदार पारी खेलकर नाबाद रहे थे। वहीं, दूसरे वनडे में कप्तान केएल राहुल ने शार्दुल को प्रमोट किया और अश्विन से ऊपर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। शार्दुल ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए एक बार फिर नाबाद रहे। दूसरे वनडे में अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।