क्रिप्टोकरेंसी पर एक और बड़ा प्रहार

क्रिप्टोकरेंसी पर एक और बड़ा प्रहार
Spread the love

आसियान के सदस्य कई दूसरे देशों में भी हाल में ऐसे नियम लागू किए गए हैँ। इनमें ब्रुनेई, इंडोनेशिया और मलेशिया शामिल हैँ। बताया जाता है कि सिंगापुर और वियतनाम में वैसे तो बिटकॉइन काफी लोकप्रिय है, लेकिन वहां के सेंट्रल बैंकों ने इसके जरिए भुगतान पर प्रतिबंध लगा रखा है।

थाईलैंड भी अब क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल पर कड़े नियम लागू करने वाले देशों में शामिल होने जा रहा है। दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन- आसियान से जुड़े ज्यादातर देश पहले ही ऐसा फैसला कर चुके हैं। अब थाईलैंड के सेंट्रल बैंक ने नए नियमों को प्रस्तावित किया है। इनके तहत क्रिप्टोकरेंसी की लेन-देन या इसके जरिए भुगतान सिर्फ लाइसेंस प्राप्त प्लैटफॉर्म्स पर ही हो सकेगा।
खबरों के मुताबिक थाइलैंड में क्रिप्टोकरेंसी का बाजार काफी फैल चुका है। फिलहाल, सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव में गिरावट का दौर है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि गुजरे महीनों में बिटकॉइन की कीमत में जिस तेजी से उतार-चढ़ाव हुआ है, उसे देखते हुए ही थाईलैंड के अधिकारी ताजा कदम को उठाने के लिए प्रेरित हुए हैं। बैंक ऑफ थाईलैंड (बीओटी) ने पिछले महीने कहा था कि डिजिटल सिक्कों के भाव में अस्थिरता ऐसी समस्या है, जिससे इन्हें खरीदने और बेचने वालों दोनों को भारी नुकसान हो सकता है।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!