लॉन्च होने वाला है इस इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट

एमजी ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV के फेसलिफ्ट का खुलासा किया है। कंपनी जल्द ही ZS EV फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च करेगी। इस मॉडल को पहले ही बाकी देशों में बेचा जा रहा है। वहीं नई ZS EV पहले के मुकाबले ज्यादा शार्प लुक्स वाली होगी, वहीं इसमें बॉडी कलर क्लोज्ड ऑफ ग्रिल होगी। ZS EV के फेसलिफ्ट में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी मिलेंगे। एमजी डीलरशिप्स ने फेसलिफ्ट वर्जन की एडवांस बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया। वहीं जिन ग्राहकों ने पुराने मॉडल की ईवी बुक की है, कंपनी उन्हें भी फेसलिफ्ट मॉडल उपलब्ध कराएगी।
नई MG ZS EV फ्रंट-कवर ग्रिल और चार्जिंग सॉकेट अब MG लोगो के बाईं ओर रखा गया है। इसमें सनरूफ और नए 17-इंच के नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स जैसी खासियतें मिलेंगे। ईवी के कॉस्मेटिक अपडेट्स की बात करें, तो इसके फ्रट में स्लीक एलईडी हेडलैंप्स और नई एलईडी डीआरएल लैंप्स मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि MG ZS EV सबसे अधिक वैल्यू-फॉर-मनी इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी, जो यूके के वैश्विक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। वहीं भारत में किसी भी EV के मुकाबले सबसे लंबी रेंज वाली एसयूवी है।
वहीं रिअर हिस्से की बात करें तो इसमें भी कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। रिअर में नए एलईडी टेल लैंप्स और रिअर बंपर मिलेगा। फेसलिफ्ट वर्जन में फ्रंट फेंडर्स पर इलेक्ट्रिक बैज लिखा मिलेगा।