पार्लियामेंट लॉज में पुलिस मुहिम के बाद हंगामा

पाकिस्तान की राजधानी पुलिस के पार्लियामेंट लॉज पर धावा बोलने के बाद विपक्षी दलों ने बृहस्पतिवार को सरकार की जमकर खिंचाई की। विपक्षी सांसदों ने हंगामा भी मचाया।
इस बीच, जेयूआई-एफ एमएनए के सलाहुद्दीन अयूबी समेत 10 लोगों की गिरफ्तारी की गई। घटना के बाद पाकिस्तान में विपक्ष ने आरोप लगाया कि इमरान सरकार जानबूझकर यह कार्रवाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस महानिरीक्षक मोहम्मद अहसान यूनुस ने घटना पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, पुलिस ने जेयूआई-एफ की सहायक कंपनी अंसारुल इस्लाम के स्वयंसेवकों की मौजूदगी की सूचना पर लॉज में कार्रवाई की थी और पार्टी के लगभग 10 से 12 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। एमएनए की गिरफ्तारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्विटर पर #PTIAttacksParliament ट्रेंड कर रहा था।