अमेरिका में यूक्रेन के लिए 13.6 अरब डॉलर की मदद मंजूर

अमेरिका में यूक्रेन के लिए 13.6 अरब डॉलर की मदद मंजूर
Spread the love

राष्ट्रपति बाइडन ने पिछले हफ्ते यूक्रेन की सैन्य, मानवीय और आर्थिक सहायता के रूप में 10 अरब डॉलर का अनुरोध किया था। यह राशि अब 13.6 अरब डॉलर तक पहुंच गई।

अमेरिकी संसद के निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) ने 1,500 अरब डॉलर के वित्तपोषण संबंधी विधेयक के तहत यूक्रेन व उसके यूरोपीय सहयोगियों को 13.6 अरब डॉलर की मदद देने के लिए खर्च विधेयक को मंजूरी दे दी है। इससे पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष सांसदों को कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए नई निधियों को शामिल करने की अपनी योजना को अचानक त्यागना पड़ा।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने कई घरेलू पहलों के लिए निधि हासिल की, जबकि रिपब्लिकन पार्टी ने विधेयक के जरिए रक्षा खर्च को बढ़ावा दिया। रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए यूक्रेन को धन मुहैया कराने संबंधी मंजूरी में दोनों पार्टियों का योगदान रहा। इस मदद को इस सप्ताह के अंत तक या इससे थोड़ा और समय बाद सीनेट की मंजूरी मिल जाने की संभावना है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!