होश उड़ा देगी अशनीर ग्रोवर की रईसी

शार्क टैंक इंडिया के जज और भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर कंपनी के साथ एक नए विवाद में फंस गए हैं। हालांकि, हाल ही में कंपनी बोर्ड के साथ जारी विवाद के चलते तीखी नोंक-झोंक के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब एक नई रिपोर्ट में अब दावा किया गया है कि अशनीर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर ने कंपनी फंड का जमकर दुरुपयोग किया। उनकी लाइफस्टाइल कितनी शानदार थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि डाइनिंग टेबल और कार पर ही उन्होंने दस करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
भारत के विवादास्पद स्टार्टअप कोफाउंडरों का जब भी नाम लिया जाएगा, तो उसमें अशनीर ग्रोवर का नाम जरूर शामिल रहेगा। अशनीर देश की सबसे तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनी भारतपे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। हालांकि बोर्ड ने लंबे विवाद के बाद अब उन्हें सभी पदों से हटा दिया है। इसके साथ ही सीनियर मैनेजमेंट ने ग्रोवर पर फंड में हेराफेरी का आरोप लगाया है और कंपनी के कई कर्मचारियों ने भी उनके खिलाफ शिकायतों का लंबा सिलसिला दर्ज कराया है। बता दें कि ग्रोवर से जुड़ा विवाद तब शुरू हुआ, जब ट्विटर पर एक गुमनाम अकाउंट से एक ऑडियो रिकॉर्डिंग पोस्ट की गई। इस ऑडियो में ग्रोवर जैसी आवाज वाला एक शख्स एक बैंक के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देते हुए सुनाई दे रहा था, वह भी इसलिए क्योंकि उसने एक बड़े आईपीओ में शेयर पाने में उसकी मदद नहीं की थी।