पाकिस्तान में अमेरिका का विरोध

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अमेरिका द्वारा कथित तौर पर धमकी भरा पत्र मिलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में इमरान की पार्टी पीटीआई ने अमेरिका विरोधी रैलियां निकाली। लंबे अरसे बाद अमेरिका का पाकिस्तान में इस तरह विरोध हो रहा है।
ये रैलियां चौंकाने वाली इसलिए है कि क्योंकि इन्हें कोई इस्लामी दल नहीं बल्कि खुद सत्तारूढ़ पार्टी निकाल रही है। इसके पूर्व इस्लामी जैसे संगठन जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JUIF) या जमात-ए-इस्लामी (JI) अमेरिका विरोधी रैलियां निकालते रहे हैं, लेकिन इस बार सत्तारूढ़ पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और उसके निर्वाचित प्रतिनिधि आयोजित कर रहे हैं।
रैली में पीएम इमरान खान के साथ एकजुटता प्रकट करने के अलावा पीटीआई कार्यकर्ताओं ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के 18 जिलों में स्थानीय संस्थाओं के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की सफलता का जश्न भी मनाया। प्रांतीय वित्त मंत्री तैमूर खान और पेशावर से पीटीआई के सांसद फजल इलाही खान ने प्रांतीय राजधानी में प्रदर्शनों का नेतृत्व किया।