नौ मई तक डोनाबास पर कब्जा चाहता है रूस

रूस-यूक्रेन के बीच जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था, इसके बाद यह 39वें दिन भी जारी है। दोनों ओर से हो रहे हमलों में आम नागरिकों व शहरों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। वहीं लाखों लोगों को दूसरे देशों में शरण लेनी पड़ी है। इस बीच वार्ताकार डेविड अरखामिया ने यूक्रेनी टेलीविजन चैनलों को बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच कोई भी बैठक तुर्की में उच्च संभावना के साथ होगी।
यूक्रेन के लुहांस्क के गवर्नर ने बताया कि, रूसी सेना ने क्षेत्र के कई हिस्सों में गोलीबारी जारी रखी हुई है। एक सप्ताह के अंदर तीसरी बार आवासीय भवनों को निशाना बनाया गया है।