मुख्यमंत्री श्री ने हडाळा से पडवला बल्क पाइपलाइन परियोजना के लिए 295 करोड़ रुपए आवंटित किए

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने हडाळा से पडवला बल्क पाइपलाइन परियोजना के लिए 295 करोड़ रुपए आवंटित किए
राजकोट जिले के गांवों, राजकोट शहर के आउटग्रोथ क्षेत्रों और ‘रूडा’ क्षेत्र की 18 लाख की आबादी को रोजाना 135 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाएगी
गांधीनगर 15 मार्चः मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट शहरी क्षेत्र और राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण (रूडा) क्षेत्र में शामिल गांवों में तेज विकास के चलते इन क्षेत्रों में लोगों की बसाहट में हुई वृद्धि के कारण पानी की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री ने गुजरात वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के अंतर्गत हडाळा पम्पिंग स्टेशन से कोठारिया हेड वर्क्स तक बल्क पाइपलाइन बिछाने के लिए 295.38 करोड़ रुपए की योजना को स्वीकृति प्रदान की है।
इस बल्क पाइपलाइन परियोजना के कार्यान्वित होने से राजकोट जिले के विभिन्न गांवों और राजकोट शहर के आउटग्रोथ क्षेत्रों तथा रूडा क्षेत्रों की कुल 18 लाख से अधिक आबादी को रोजाना 135 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) अतिरिक्त पानी की आपूर्ति की जा सकेगी।
इस उद्देश्य से राजकोट शहर के आसपास के रूडा क्षेत्र के गांवों, शहर तथा कोटड़ा, रिबड़ा, लोधिका और मच्छु समूह जलापूर्ति योजनाओं के लिए 135 एमएलडी क्षमता की हडाळा से पड़वला बल्क पाइपलाइन परियोजना शुरू की जाएगी।
इसके अंतर्गत गुजरात वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मौजूदा हडाळा पम्पिंग स्टेशन से कोठारिया हेड वर्क तक लगभग 48 किलोमीटर लंबाई की 1500 मिमी तथा 1400 मिमी व्यास की पाइपलाइन बिछाने, स्टोरेज सम्प, पम्प हाउस और पम्पिंग मशीनरी सहित अन्य कार्य शुरू करने का आयोजन किया गया है।
➡ ગુજરાતના તમામ જિલ્લા તેમજ તાલુકાઓમાં ઉત્સાહી રિપોર્ટર, ઇન્ફોર્મર, જિલ્લા બ્યુરો તેમજ માર્કેટિંગ મેનેજરની જાહેરાત વિભાગમાં જરૂરત છે.
વધુ વિગત માટે સંપર્ક :-
➡ વ્યવસ્થાપક (લોકાર્પણ)
વૉટ્સઅપ : 84889 90300