स्वाधीनता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

स्वाधीनता दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
Spread the love
जयपुर, 22 जुलाई। मुख्य सचिव श्री डी. बी. गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को शासन सचिवालय में  स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियों के सबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह के सफल आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। श्री गुप्ता ने कहा कि स्वाधीनता दिवस का आयोजन अच्छा एवं समयबद्व हो, इसके लिए हम सभी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। उन्होंने स्वाधीनता दिवस पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के उचित क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य, नगरीय विकास, पुलिस, कला एवं संस्कृति विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा करें। बैठक में बताया गया कि कला एवं संस्कृति विभाग मुख्य समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां करेंगी जबकि सुरक्षा, टै्रफिक इत्यादि परेड संबंधी समस्त कार्य पुलिस विभाग द्वारा, प्रभात फेरी, छात्रों का व्यायाम  शिक्षा विभाग द्वारा एवं समारोह स्थल पर वाटर प्रूफ टेन्ट, साउन्ड सिस्टम व अभ्यास स्थल की सफाई सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा किया जाएगा। इससे पूर्र्व सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश शर्मा ने स्वाधीनता दिवस समारोह के कार्यक्रम की  बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री भूपेन्द्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, श्रीमती वीनू गुप्ता, पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, श्री एम एल लाठर, संभागीय आयुक्त, जयपुर श्री के. सी. वर्मा, प्रमुख शासन सचिव, 6िाक्षा, श्री आर. वेंकटे6वरन, कलेक्टर, जयपुर, श्री जगरूप सिंह यादव, विशिष्ठ सचिव, वित्त, श्री सुधीर शर्मा, सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, श्री एम एल वर्मा, सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण, अर्चना सिंह, आयुक्त, नगर निगम, श्री विजय पाल सिंह, निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. वी. के. माथुर, प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, श्री के. बी. पांड्या, कन्ट्रोलर, स्टेट मोटर गैराज श्री रामावतार मीणा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!