डीडवाना क्षेत्र की नमक उत्पादन इकाई के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए कोई पत्रावली लम्बित नहीं – उद्योग मंत्री

जयपुर, 22 जुलाई। उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल ने सोमवार को सोमवार को विधानसभा में बताया कि डीडवाना में नमक उत्पादन इकाइयों द्वारा विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर नियमानुसार विद्युत कनेक्शन जारी कर रहा है। यह एक सतत् प्रक्रिया है। वर्तमान में इस क्षेत्र की नमक उत्पादन इकाई के लिए विद्युत कनेक्शन के लिए कोई पत्रावली लम्बित नहीं है। श्री परसादी लाल ने प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि डीडवाना विधान सभा क्षेत्र में नमक उत्पादन इकाइयों में इस बार बारिश कम होने से नमक की गुणवत्ता और उत्पादन में कमी आई है। इससे पूर्व विधायक श्री चेतन सिंह चौधरी के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि डीडवाना नमक झील में कुल 1641 नमक क्यारियां स्थित हैं। वर्ष 2000 में निजीकरण के बाद 2 – 2.50 लाख क्िंवटल वार्षिक उत्पादन है। उन्होंने बताया कि नमक उत्पादन इकाइयां 4776 बीघा भूमि में संचालित की जा रही हैं और सरकार द्वारा इन्हें सुविधा व आर्थिक मदद अनुदान नहीं दिया जा रहा है।
—-