रायबरेली:जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को बनाये रखे-प्रभारीमंत्री

रायबरेली:जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को बनाये रखे-प्रभारीमंत्री
Spread the love

उत्तर प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन व प्रभारी मंत्री जनपद नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने दैवी आपदा के अन्तर्गत आकाशीय बिजली गिरने से लालगंज स्थित ग्राम सेम्बसी गये। जहां उन्होंने शोक सतप्त परिजनों से मुलाकात कर सवेदनाए प्रकट की। चिरई का पुरवा मजरे सेम्बसी की 55 वर्षीय महिला बुधना पत्नी लक्ष्मी शंकर जो खेतों में गाय चरा रही थी आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गई, इसी प्रकार ग्राम सातनपुर रामहर्ष की पुत्री विनीता सिंह आयु लगभग 13 वर्षीय जो अपने घर की छत पर कार्य कर रही थी आकशीय बिजली गिरने से जलकर घायल हो गई थी। बुधना व विनीता दोानों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। प्रत्येक मृतका के आश्रित/परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का स्वीकृत पत्र प्रदान किया। प्रभारीमंत्री नन्दी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जनों के सुख दुःख में साथ है। प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल भी गये जहां 4 घायल हुए थे जिसमें अपना इलाज कराकर दो ठीक होकर घर चले गये। 2 घायलों जो अस्पताल में भर्ती है उन्हें देखा तथा कुशल क्षेम पूछा व उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 सिंह, सीएमएस एन0के0 श्रीवास्तव, एसडीएम शशांक त्रिपाठी, सीओ गोपीनाथ सोनी, सीटी मजिस्टेªट जयचन्द्र पाण्डेय, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि आधिकारियों को साथ बैठक की तथा सीएमओ/सीएमएस को निर्देश दिये कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाये। उन्होंने सीएमओ को यह भी निर्देश दिये कि सभी चिकित्सालयों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के साथ ही सम्पूर्ण चिकित्सकीय स्टाफ की उपस्थिति को सुदृढ रखा जाये।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!