मीजल्स-रूबेला टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव नहीं

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि मीजल्स-रूबेला टीकाकरण का कोई दुष्प्रभाव नहीं है और अभिभावकों को इस टीके को अपने बच्चों के जरूर लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशियल मीडिया पर इस संबंध में चल रही भ्रामक खबरें पूरी तरह निराधार हैं। टीकाकरण अभियान हर तरीके आमजन के कल्याण और फायदे के लिए ही है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि उन्हाेंने बताया कि इस टीकाकरण कार्यक्रम से गर्भवती महिलाओं में रूबेला के संक्रमण से होने वाले गर्भपात तथा नवजात शिशु में अंधेपन, बहरेपन जैसी विकलांगता और हृदय रोग के मामलों में कमी आयेगी। उन्होंने कहा कि टीकारकरण के दौरान बच्चों में कई बार घबराहट के कारण चक्कर आ जाते हैं। यह किसी बीमारी का लक्षण है। चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने अभिभावकों से अपील की है कि वे मीजल्स-रूबेला अभियान के पक्ष में सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर स्वस्थ्य प्रदेश बनाने में मदद करें। आप अपने 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स और रूबेला का टीका इस अभियान में अवश्य लगवाएं जिससे राज्य खसरा एवं रूबेला जैसी अति संक्रामक बीमारियों से मुक्त हो सके। उल्लेखनीय है कि 22 जुलाई, 2019 से राज्य में यह अभियान शुरू किया गया है, इसकी अवधि लगभग 4 से 5 सप्ताह की रहेगी। प्रथम चरण में सभी स्कूलो में और दूसरे चरण में कम्यूनिटी में जाकर यह टीका मुफ्त में लगाया जाएगा।