दर्दनाक हादसाः ट्रेन की चपेट में आने से वन दरोगा की मौत

नैनीताल
उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर ट्रेन की चपेट में आने से वन दरोगा की मौत हो गई। वन दरोगा 1 दिन पहले ही घर पर मोबाइल छोड़कर ड्यूटी पर गया था। घटना हल्द्वानी जिले का है, जहां पर लालकुआं थाने के तहत बालकृष्ण राम नाम के एक वन दारोगा की शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इसके साथ ही लालकुआं पुलिस थाने के प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि वन दरोगा बालकृष्ण राम गौला वन परिक्षेत्र में तैनात थे। उनका शव बुधवार को रेलकर्मियों ने रेल पटरी के पास देखा। इसके बाद घटना की सूचना लालकुआं पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार रेलगाड़ी से वन दरोगा के दोनों पांव अलग हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उपाध्याय ने बताया कि शव की पहचान जेब में पाए गए पहचान पत्र से हुई। इसके बाद वनाधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।