छत्तीसगढ़: अवैध संबंध में गोली मारकर युवक की हत्या, पत्नी के प्रेमी पर आरोप

हाजीपुर
बिहार के हाजीपुर में अवैध संबंध को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। अपराधी ने घर में सोए हुए युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी के कथित प्रेमी पर लगा है। घटना नगर थाना के हथसरगंज की है। हत्या का आरोपी युवक मृतक की पत्नी का कथित प्रेमी मुकेश कुमार बताया जा रहा है। वह मृतक का रिश्तेदार भी है। परिजनों का कहना है कि मृतक ओम प्रकाश भगत की पत्नी के मुकेश कुमार से नाजायज संबंध थे। जिसको लेकर ओम प्रकाश लगातार विरोध जता रहा था। ऐसे में दुस्साहस दिखाते हुए आरोपी मुकेश ने भी ओम प्रकाश को बार-बार जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों का कहना है कि 15 दिन पहले इसी मामले को लेकर आरोपी मुकेश ने ओम प्रकाश के साथ मारपीट भी की थी। जिसके बाद सामाजिक स्तर पर निपटाने के लिए पंचायत भी हुई, लेकिन बावजूद इसके आरोपी मुकेश ने जान से मारने की धमकी दी थी। बहरहाल घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है।