छत्तीसगढ़: अवैध संबंध में गोली मारकर युवक की हत्या, पत्नी के प्रेमी पर आरोप

छत्तीसगढ़: अवैध संबंध में गोली मारकर युवक की हत्या, पत्नी के प्रेमी पर आरोप
Spread the love

हाजीपुर
बिहार के हाजीपुर में अवैध संबंध को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। अपराधी ने घर में सोए हुए युवक को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या का आरोप मृतक की पत्नी के कथित प्रेमी पर लगा है। घटना नगर थाना के हथसरगंज की है। हत्या का आरोपी युवक मृतक की पत्नी का कथित प्रेमी मुकेश कुमार बताया जा रहा है। वह मृतक का रिश्तेदार भी है। परिजनों का कहना है कि मृतक ओम प्रकाश भगत की पत्नी के मुकेश कुमार से नाजायज संबंध थे। जिसको लेकर ओम प्रकाश लगातार विरोध जता रहा था। ऐसे में दुस्साहस दिखाते हुए आरोपी मुकेश ने भी ओम प्रकाश को बार-बार जान से मारने की धमकी भी दी थी। परिजनों का कहना है कि 15 दिन पहले इसी मामले को लेकर आरोपी मुकेश ने ओम प्रकाश के साथ मारपीट भी की थी। जिसके बाद सामाजिक स्तर पर निपटाने के लिए पंचायत भी हुई, लेकिन बावजूद इसके आरोपी मुकेश ने जान से मारने की धमकी दी थी। बहरहाल घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!