58 प्रतिशत की सघनता के साथ क्षेत्र में दिया जा रहा है सिंचाई के लिए पानी

जल संसाधन मंत्री श्री बुलाकीदास कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि सिंचाई के लिए 58 प्रतिशत की सघनता ठीक मानी जाती है और उसी के अनुसार जवाई बांध के क्षेत्र के सिानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है।श्री कल्ला प्रश्नकाल के दौरान विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि जवाई बांध क्षेत्र के अधीन जो रकवा बताया गया है वहां पहले कुएं और पंरपरागत जल स्रोतों के जरिए सिंचाई हो रही थी। उन्होंने बताया कि कुओं का पानी सूखने के बाद क्षेत्र के लोग उपखण्ड अधिकारी के पास गए और इस क्षेत्र को पानी की कमी के चलते सिंचाई के लिए जवाई बांध से पानी दिया जाने लगा। उन्होंने बताया कि जो हमारे पास पहले से आउटलेट्स थे उन्हीं के माध्यम से 58 प्रतिशत की सघनता के साथ दे रहे हैं और यह पर्याप्त भी है। उन्होंने बताया कि इस सघनता के साथ पानी बाटकर पहुच रहा और यदि किसी किसान के पास पानी नहीं पहुंच रहा हो तो उस पर विचार किया जाएगा। इससे पहले विधायक श्री छगनसिंह के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जवाई बांध के सीसीए में सम्मिलित चाही भूमि की किस्म परिवर्तित कर जवाई नहरी दर्ज किए जाने के आदेश उपखंड अधिकारी द्वारा पारित किए जाने पर, किस्म परिवर्तित भूमि को सिंचाई के लिए जारी बाराबंदी में सम्मिलित किया गया। इस अतिरिक्त जवाई नहरी किस्म की भूमि को सिंचाई के लिए पानी, स्थापित पाइप आउटलेटाें के माध्यम से ही संबंधित जल उपयोक्ता संगमों की सहमति से दिए जाने से पाइप आउटलेट्स की साइज गेज नहीं बढ़ाई गई।