काली घाटी में सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य 5 माह में होगा पूरा

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री सचिन पायलट ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि मारवाड जंक्शन की काली घाटी क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क की चौड़ाई बढ़ाने एवं सुदृढ़ीकरण का काम किया जा रहा है, जो आगामी 5 माह में पूरा कर लिया जाएगा। श्री पायलट ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुये बताया कि कालीघाटी क्षेत्र में सिंगल लेन की सड़क है। इस सड़क के 7 किलोमीटर हिस्से में घुमावदार और विकट मोड़ हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावनाएं निरन्तर बनी रहती हैं। उन्होंने बताया कि इस सड़क को चौड़ी करने तथा सुदृढ़ीकरण के लिए 2.50 करोड़ रुपये राशि का काम चल रहा है, जिसके तहत सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर की जा रही है। इस क्षेत्र में गत 5 वर्षों में 20 दुर्घटनाएं हुई हैं।