औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 1500 रिक्त पदों पर भर्ती होगी

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 1500 रिक्त पदों पर भर्ती होगी
Spread the love
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि विभाग में वर्तमान में 402 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है। साथ ही बजट में 1500 अतिरिक्त पदों पर भी भर्ती की घोषणा की गई है।
 श्री चांदना प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विभाग में वर्तमान में कुल 4 हजार 832 पद स्वीकृत है जिसमें से 3 हजार 475 पद रिक्त है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वषोर्ं में इन पदों पर भर्ती नहीं की गई लेकिन वर्तमान सरकार ने आते ही 402 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जिनमे अब तक 248 पदों भर्ती हेतु परीक्षा हो चुकी है तथा 150 पदाें पर भर्ती परीक्षा होना बाकी है। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा में जिन 1500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है उनमें 1233 पद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के शामिल है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे स्वीकृति प्राप्त होगी वैसे पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कपासन में वर्तमान में 13 पद खाली है, लेकिन इन सभी 13 पदों पर संविदाकर्मी लगाकर काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि योजनानुसार अगले सत्र से औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मूल प्रश्न के जवाब में भी चांदना ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने हेतु मानदण्ड महानिदेशक(प्रशिक्षण) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित है। उन्होंने मानदण्डों की प्रति सदन के पटल पर रखी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कपासन में 2 सरकारी व 4 निजी आईटीआई संचालित है। उन्होंने कपासन विधानसभा क्षेत्र में संचालित आईटीआई में स्वीकृत ट्रेड एवं सीटों का विवरण सदन के मेज पर रखा। श्री चांदना ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कपासन में 2 सरकारी व 4 निजी आईटीआई संचालित है। कपासन विधानसभा क्षेत्र में संचालित आईटीआई में स्वीकृत ट्रेड एवं सीटों का विवरण सदन के मेज पर रखा। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कपासन में कुल स्वीकृत 6 व्यवसाय के विरूद्ध 1 अनुदेशक कार्यरत एवं 5 पद रिक्त हैं तथा कनिष्ठ अनुदेशकों के रिक्त पदों पर संस्था प्रधान द्वारा आवश्यकतानुसार गेस्ट फेकल्टी के माध्यम से प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राशमी में कुल 8 व्यवसाय स्वीेकृत हैं एवं सभी 8 पद रिक्त हैं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राशमी केम्प कपासन में सत्र 2018-19 से प्रारम्भ हुआ है, जिसमें सत्र 2018-19 से मात्र 1 व्यवसाय का संचालन किया जा रहा है, जिसमें संस्था प्रधान द्वारा आवश्यकतानुसार गेस्ट फेकल्टी के माध्याम से प्रशिक्षण व्यावस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने संस्थानवार स्वीकृत एवं रिक्त पदों का विवरण सदन की मेज पर रखा। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री ने बताया कि विभाग में इंस्ट्रक्टर के 402 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 08/2018 जारी किया जा चुका है। इस विज्ञापन के तहत 248 पदों पर मार्च-2019 में परीक्षा आयोजित हो चुकी है एवं शेष 154 पदों हेतु माह जुलाई-2019 में परीक्षा लिया जाना प्रस्तावित था, जिन्हें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की विज्ञप्ति 25 जून, 2019 के द्वारा स्थगित किया गया है । श्री चांदना ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2014-15 (संशोधित) के बिन्दु संख्या 136 के अनुसार अगले दो वर्ष में ऎसी कोई पंचायत समिति नहीं बचेगी जिसमें आईटीआई उपलब्ध नहीं हो, उसकी पालना में राज्य की सभी पंचायत समितियों में राजकीय/निजी आईटीआई स्वीकृत हो चुकी है। पंचायत समिति भोपालसागर में एक निजी आईटीआई संचालित है। फिर भी यदि गुणवगुणों के आधार पर क्षेत्रीय संसाधनों की उपलब्धता होने व जनप्रतिनिधियों की मांग एवं राज्य  वित्तीय संसाधन उपलब्ध होने पर तो पंचायत समिति भोपालसागर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाना संभव हो सकेगा उन्होंने बताया कि राजकीय आईटीआई कपासन में कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिसटेन्ट (कोपा) ट्रेड भारत सरकार की योजना अपग्रेडेशन ऑफ 1396 राजकीय आईटीआई थ्रु पीपीपी योजना के अन्तर्गत आरम्भ करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। राजकीय आई.टी.आई, राशमी में कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिसटेन्ट (कोपा) ट्रेड स्वीकृत है एवं भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!