बी.एस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

बी.एस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
Spread the love

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीएस येद्दयुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्यपाल वाजूभाई वाला ने उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। बीएस येडियुरप्‍पा ने चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने कडू मल्लेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। गौरतलब है कि येद्दयुरप्पा ने शुक्रवार को करीब सुबह 10 बजे राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। आज सुबह 10 बजे उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया था। इस दौरान बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ ही कांग्रेस के निलंबित विधायक रोशन बेग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। हालांकि मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेते ही येडियुरप्‍पा के एक आदेश ने सरकारी महकमे में खलबली मचा दी है। दरअसल, मुख्‍य सचिव ने सभी उपसचिवों को पत्र लिखकर कुमारस्‍वामी द्वारा जुलाई में दिए गए सभी आदेशों को रोकने की हिदायत दी है। इससे पहले राज्यपाल से मुलाकात के बाद येडियुरप्‍पा ने कहा था, ‘मैंने गवर्नर से अभी मुलाकात की है। आज शाम 6:30 बजे मैं मुख्यमंत्री पद की शपथ लूंगा।’ कर्नाटक विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने वो जादुई आंकड़ा छू लिया है जो कर्नाटक में सत्ता हासिल करने के लिए जरूरी होता है। फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को 99 वोट मिले तो वहीं बीजेपी को 105 वोट मिले थे। शपथ लेने के बाद येडियुरप्‍पा को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। फिलहाल देखा जाए तो बीजेपी के पक्ष में ज्यादा विधायक हैं। लेकिन स्पीकर के।आर। रमेश ने अभी भी पेंस फंसा रखा है। उन्होंने गुरुवार को कांग्रेस के तीन विधायकों को दलबदल कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया है। ये तीनों अब अगले विधानसभा चुनाव तक यानी साल 2023 से पहले चुनाव नहीं लड़ सकते। अगर स्पीकर बाक़ी बचे विधायकों को डिसक्वालीफाई नहीं करते हैं तो फिर बहुमत साबित करने के लिए 110 या 111 सदस्यों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में बीजेपी के लिए बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!