रायबरेली:विकास कार्याे में गुणवत्ता व मानक के अनुरूप कार्यो को कराये पूर्ण: डीएम

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सभागार में शासन की नवीनतम प्राथमिकता वाले विकास विकास कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा बैठक करते हुए निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के विकास के कार्यो को सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण मन योग निष्ठा व ईमानदारी तथा सहभागिता के साथ करना चाहिए। जो भी समस्या हो उसको अवश्य बताए ताकि उसका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जा सके। उन्होंने डीपीआरओ, नगर पालिका/पंचायत आदि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद के सभी वार्डो, ग्राम पंचायतों आदि में कूड़े रखने के लिए डस्टबीन हर वार्डों और पंचायतों में रखाकर कूड़ा कलेक्शन करके कूड़े का निस्तारण युद्ध स्तर पर किया जाये। स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छता एक प्रकार से व्यहार में परिवर्तन लाना है इस पर लोगों को जागरूक करे और कूड़ा, सफाई आदि को हल्के में न लिया जाये। प्रत्येक व्यक्ति जो जहां रहता है या किसी भी कार्यालय में कार्य करता है तो उसे गर्व करना चाहिए तथा अपने इर्द-गिर्द कू़ड़ा कचरा न रहे साफ-सफाई, सीलन आदि से मुक्त रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण की निरीक्षण आख्या फोटो सहित आॅन लाइन आपलोडकर कराये एवं जो भी शौचालय अभी पूर्ण नही किये गये है उन्हें एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराकर अपलोड करें। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने समाज कल्याण अधिकारी, विक्लांग कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पात्र जनों को एक अभियान चलाकर पेंशन आदि आॅनलाइन फार्म भराकर शीघ्रताशीघ तक विभिन्न प्रकार की पेंशन वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, दिव्यांजन पेंशन आदि सभी पात्र पेंशन धारकों को पेंशन आदि दिलवाने का कार्य, रैन बसेरा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बस अड्डा की साफ-सफाई, निराश्रित गोवंश रख-रखाव व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, यात्रायात व्यवस्था को मा0 मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप कार्यवाही व निस्तारण करे। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण आवश्यक पूर्ण करवा लें तथा संचारी रोगों नियंत्रण हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य प्रमाण एसडीएम आय, निवास, जाति आदि प्रमाण-पत्र आयोजित अभियान में बनवाना सुनिश्चित करें। अभियान चलाकर विकास व निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर सरकार की मंशा के अनुरूप पूरा किया जाये। अधिकारी अपने विभागीय कार्यो में तेजी लाये तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्यो को पूरा करें निर्देश दिये कि विकास सम्बन्धित कार्यो को युद्ध स्तर पर पूरा करें। जलनिगम के अधिशाषी अभियन्ता निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करें तथा यह भी बताये कि उनकी पेयजल परियोजना है तथा उनकी अद्यतन स्थिति क्या है ? पेयजल जो धन के अभाव में कार्य नही कर रहे यह अधे-अधुरे है। उनको ठीक कराये यदि धन की कमी हो तो उच्च स्तरीय अधिकारियों के संज्ञान में लाये। समाज कल्याण, विद्युत विभाग, दिव्यांगजन विभाग, प्रोबेशन आदि अपनी लाभ परक योजनाओं से आम जन को लाभान्वित करने के लिए कैम्प लगाकर लाभाविन्त करें। उन्होंने ने कहा विकास निर्माण कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता व मानक से किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। सरकार की लाभ परक और कल्याणकारी योजनाओं की अधिकारी जानकारी देकर पात्र को लाभ दिलाने में आगे आये। कृषकों को सिंचाई के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराने के साथ ही जनपद में उच्च गुणवत्ता के बीच व खाद उपलब्धता बने रहने के साथ ही नहरों के पानी को टेल तक पहुचाये जाने की कार्यवाही की जाये। जलभराव की समस्या का निराकरण कराये तथा समाज कल्याण अधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि वे सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय से कर लें। समाज कल्याण, विक्लांग कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, डीपीओ आदि अधिकारियों का निर्देश दिये कि वे कैम्प लगाकर पेंशन, छात्रवृत्ति, विधवा पेंशन, शादी अनुदान आदि योजनाओं का निस्तारण करें। इस मौके पर अन्य विभागों के भी समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम वि0रा0 डाॅ0 राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा0 डी0पी0 सिंह, परियोजना निर्देशक प्रेमचन्द्र पटेल, डीपीआरओ, डीपीओ, अधिशाषी अभियान्ता विद्युत, लोक निर्माण, जलनिगम, सूचना विभाग बड़ेलाल यादव, मो0 राशिद, आदि जनपदीय स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।