कृषकाें के 7 हजार 179 करोड़ रूपए के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ -सहाकारिता मंत्री

कृषकाें के 7 हजार 179 करोड़ रूपए के अल्पकालीन कृषि ऋण माफ -सहाकारिता मंत्री
Spread the love
 सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के 7 हजार 179 करोड़ रुपए के अल्पकालीन ऋण माफ कर दिए गए हैं। सत्रह फरवरी, 2019 तक प्राप्त हुए ऋण माफी के 19 लाख 99 हजार 200 आवेदनों में से 19 लाख 70 हजार 135 आधार आधारित प्रमाणित कर 19 लाख 40 हजार 596 के ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ऋण माफी को लेकर प्रदेश के एक भी किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। श्री आंजना शुक्रवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल में इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के ऋण माफ कर दिए गए हैं उनके खातों में ऋण राशि का समायोजन बाद अपलेखन कर दिया गया है एवं उन्हें ऋण प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैंं। उन्होंने कहा कि किसानों के 2 लाख की ऋण माफी के सम्बन्ध में शेड्यूल्ड बैंकों से बातचीत जारी है एवं सहमति बनते ही ये ऋण भी माफ कर दिए जाएंगे। इससे पहले विधायक श्रीमती संतोष के मूल प्रश्न के जवाब में श्री आंजना ने ऋण माफी पोर्टल पर उपलब्ध सूचनानुसार केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा प्रदत्त ऋण माफी का जिलेवार व विधानसभा क्षेत्रवार विवरण एवं प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों द्वारा की गई ऋण माफी का जिलेवार एवं तहसीलवार विवरण सदन के पटल पर रखा। श्री आंजना ने ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित करने के प्रयोजन से ग्राम सेवा सहकारी समितिवार आयोजित शिविरों का विवरण एवं ऋण माफी पोर्टल पर उपलब्ध सूचनानुसार विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ में केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा प्रदत्त ऋण माफी का समितिवार व कृषकवार विवरण सदन की मेज पर रखा। उन्होंने प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों द्वारा प्रदत्त ऋण माफी की ग्राम पंचायतवार व कृषकवार सूचना भी सदन के पटल पर रखी।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!