जयपुर में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ऐहतियात बरतने के निर्देश

जयपुर में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ऐहतियात बरतने के निर्देश
Spread the love
जयपुर में 28 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव ने जिले के आपदा प्रबंधन से जुडे़ सभी विभागाध्यक्षों को किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहते हुए सभी ऐहतियाती उपाय करने के निर्देश दिये है।
नियंत्रण कक्षों को क्रियाशील रखें
श्री यादव ने बताया कि सभी विभागध्यक्षों को अपने नियंत्राण कक्षों को 24 घंटे सतत रूप से क्रियाशील रखने के लिए पाबंद किया गया है। साथ ही इन पर राज्य एवं जिला स्तरीय नियंत्राण कक्षों से आने वाली आमजन की समस्याओं का तत्परता से निराकरण कर, इसकी रिपोर्ट भी संबंधित कन्ट्रोल रूम को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। नगर निगम, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा पशुपालन विभाग सहित आपदा प्रबंधन से जुडे़ सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि वे मुख्यालय पर ही रहे और बिना सक्षम स्वीकृति के मुख्यालय नही छोड़े।
अवकाश के लिए शाला प्रधान अधिकृत
जिला कलक्टर ने बताया कि बारिश के समय जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से अवकाश अथवा स्कूल के समय में परिवर्तन का निर्णय संबंधित शाला प्रधान स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप अपने स्तर पर ले सकेंगे, इसके लिए उनकों अधिकृत किया गया है। साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है कि जिले में ऐसे विद्यालय जहां बारिश के कारण शाला भवन या कक्षा कक्षों में सुरक्षा की दृष्टि से किसी प्रकार की दिक्कत हो तो उन्हे चिन्हित कर आवश्यक सावधानी बरते। उन्हें इस संबंध में शाला प्रधानों को भी निर्देश जारी करने को कहा गया है।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!