दो आबकारी निरीक्षक एपीओ

दो आबकारी निरीक्षक एपीओ
Spread the love

शराब की दुकानें निर्धारित समय के बाद खुली रहने एवं ज्यादा कीमत वसूली की शिकायतों के आधार पर आबकारी जिला जयपुर (शहर) के दो आबकारी निरीक्षकों को एपीओ कर दिया गया है। विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार आबकारी निरीक्षक, जयपुर(दक्षिण-पूर्व) श्री उमेश चंद गुप्ता एवं आबकारी निरीक्षक, जयपुर(पश्चिम) श्रीमती प्रियंका खेड़ा को आदेशों की प्रतीक्षा में (ए.पी.ओ.) रखा गया है। एपीओ अवधि में दोनों निरीक्षकों का मुख्यालय आबकारी आयुक्त, कार्यालय उदयपुर रहेगा एवं आवश्यक जांच आबकारी आयुक्त द्वारा की जाएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!