शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए करें सतत प्रयास : मेघवाल

शैक्षणिक स्तर में सुधार के लिए करें सतत प्रयास : मेघवाल
Spread the love
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने अपने निवास पर सुजानगढ़ व बीदासर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति एवं शैक्षणिक स्तर की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। श्री मेघवाल ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से कहा कि वे किसी भी स्थान की जरूरत, प्रवेश लेने योग्य बच्चों की संख्या, संसाधन उपलब्धता और अन्य आवश्यक बातों को ध्यान में रखते हुए नए विद्यालय खोलने के प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं ताकि क्षेत्र के लोगों की जरूरत के हिसाब से नए विद्यालय खोले जा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न गांवों के लोगों में उन्हें नए स्कूलों के लिए प्रार्थना पत्र मिले है। प्रस्ताव तैयार करते समय इन्हे भी ध्यान में रखे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के शैक्षणिक विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा स्वयं उनकी इच्छा है कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति शैक्षणिक सुविधाओं के अभाव में समुचित शिक्षा से वंचित नहीं रहे, इसलिए अधिकारी कोई भी कोताही नहीं बरतें और पूरी सक्रियता व सतर्कता के साथ काम करते हुए प्रस्ताव तैयार करेंं। उन्होंने कहा कि अधिकारी हर स्कूल का विजिट करें और किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए उचित कार्यवाही करें। जो स्कूल बंद किए गए हैं, उनके भवनों का भी समुचित उपयोग होना चाहिए। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि बीदासर में 31 तथा सुजानगढ़ में 29 स्कूल खोलने के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
पेयजल सुविधाओं के लिए 3.50 करोड़ स्वीकृत
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस दौरान आपणी योजना व पेयजल अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्ट एवं जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि हाल में जो साढे़ तीन करोड़ रुपए की स्वीकृति उन्होंने दिलवाई है, उस पर तत्काल कार्य कर लोगों को राहत दें। मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में नए ट्यूबवैल, नई सबमर्सिबल, नए पंपसेट आदि कार्यों के लिए साढे तीन करोड़ रुपए स्वीकृत कराए गए हैं। इस दौरान उन्होंने पेयजल अधिकारियों को क्षेत्र की जरूरतों के मध्येनजर साढे तीन करोड़ के और प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
समुचित मॉनीटरिंग करें एसडीएम
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस दौरान सुजानगढ़ एसडीएम रतन कुमार एवं बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा से पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्सीमांकन को लेकर चर्चा की तथा साथ ही क्षेत्र में विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि उपखंड अधिकारी समस्त विभागों के अधिकारियों के कार्यों की समुचित मॉनीटरिंग करें और सुनिश्चित करें कि लोगों को बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध मेंं किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान प्रधान गणेश ढाका, राधेश्याम अग्रवाल, बजरंग सैन सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!