बिलाड़ा के ट्रोमा सेंटर में उपकरणों की कमी को शीघ्र पूरा करने का प्रयास

बिलाड़ा के ट्रोमा सेंटर में उपकरणों की कमी को शीघ्र पूरा करने का प्रयास
Spread the love
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि बिलाड़ा के ट्रोमा सेंटर के संचालन में जितने भी उपकरणों की कमी होगी, उन्हें आने वाले समय में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।   डॉ. शर्मा प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बिलाड़ा की ओपीडी में गत 14 सितंबर 2018 से 27 जुलाई 2019 तक सामान्य ओपीडी की संख्या 1 लाख 6 हजार 327 थी। वहीं इमरजेंसी ओपीडी की संख्या 6 हजार 823 रही। इनमें से 534 रैफरल केस रहे। उन्होंने बताया कि ये रैफरल केसेज भी सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक, मिर्गी जैसे रोगों के थे। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने 500 नए बैड इस वित्तीय वर्ष में बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बिलाड़ा के स्वीकृत बैड में बढ़ोतरी किस तरह की जाएगी इसका ध्यान रखा जाएगा। इससे पहले विधायक श्री हीराराम के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने ट्रोमा सेंटर, बिलाड़ा में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों का विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि  विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में संचालित ट्रोमा सेन्टर पर राज्य सरकार के निमयों के अनुसार चिकित्सकों एवं नर्स श्रेणी द्वितीय के स्वीकृत व रिक्त पदों का पदवार विवरण भी बताया। उन्होंने बताया कि कनिष्ट विशेषज्ञ (सर्जरी) का एक पद स्वीकृत है और एक पद रिक्त है। इसी तरह चिकित्सा अधिकारी (सर्जरी) के दो पद स्वीकृत हैं, दोनों रिक्त हैं। इसी तरह चिकित्सा अधिकारी (अस्थि रोग) के 3 पदोें के विरूद्ध एक पद रिक्त है। कुल 6 स्वीकृत पदों के तुलना में 4 पद रिक्त हैं। चिकित्सा मंत्री ने नर्स श्रेणी द्वितीय का पदवार विवरण देते हुए बताया कि इनके 10 स्वीकृत पद के विरूद्ध 1 पद रिक्त है। उन्होंने विशेषज्ञ चिकित्सकों के रिक्त पदों को डीएसीपी के अन्तर्गत पदोन्नत चिकित्सकों से या पीजी पूर्ण चिकित्सक उपलब्ध होने पर प्राथमिकता या आवश्यकता के आधार पर शीघ्र लगाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारी के रिक्त पदों को आगामी भर्ती प्रक्रिया अथवा स्थानान्तरण से प्राथमिकता या आवश्यकता के आधार पर भरने के प्रयास किए जाएंगे। नर्स श्रेणी द्वितीय के रिक्त पद को शीघ्र भरने का प्रयास किया जाएगा।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!