प. बंगाल: दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 5 गंभीर

प. बंगाल: दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 5 गंभीर
Spread the love

पश्चिम बंगाल अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के अंतर्गत उत्तर मेंदाबाड़ी 1 नंम्बर बस स्टैंड इलाका स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर भयानक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी। इस घटना से पूरे इलाके में हलचल मच गया। यह घटना अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के अंतर्गत उत्तर मेंदाबाड़ी 1 नंम्बर बस स्टैंड इलाका स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुई। सोमवार सुबह करीबन 6 बजे गुवाहाटी की ओर जा रही एक छोटी गाड़ी और हासीमारा की तरफ जा रही एक ट्रक के साथ अचानक आमने-साममें में जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में छोटे गाड़ी के चालक, एक पुरूष व एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी एवं अस्पताल ले जाने के दौरान एक 9 वर्षीय नन्ही सी बच्ची की भी मौत हो गई। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं इस घटना में एक पुरुष व एक महिला समेत तीन बच्चे को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार सुबह-सुबह अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी। जब लोगों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो छोटी गाड़ी और एक ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गई है एवं इस घटना में छोटी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । अंदर चालक, दो पुरुष, दो महिला व चार बच्चे सवार थे। इसमें चार की मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कालचीनी पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!