नरेंद्रनगर : कांवड़ियों के वाहन पर चट्टान गिरी, 4 की मौत

गोमुख से गंगाजल लेकर हरियाणा जा रहे कांवड़ियों के वाहन पर बोल्डर गिरने से चार कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि आठ कांवड़िए घायल हो गए। हरियाणा के कुछ लोग कांवड़ भरने गोमुख(गंगोत्री)गए थे। रविवार को लौटने के दौरान नरेंद्रनगर के बगड़धार के पास धौड़ापानी में उनकी जीप व एक बाइक पर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा। बताया जा रहा है बोल्डर हाईवे के ऊपर पोकलैंड मशीन के काम करने के कारण गिरा। बोल्डर की चपेट में आने से चार कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ घायल हो गए। मृतकों में लोकेश (23) पुत्र रविंद्र, जितेंद्र (34) पुत्र भगवत स्वरुप, कमल सिंह (21) पुत्र राजेंद्र सिंह, आशीष (26) पुत्र भूपेश सभी निवासी रेवाड़ी, हरियाणा शामिल हैं। सेना, एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम ने घायलों को निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।