बस्तर में भारी बारिश, कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति

बस्तर में भारी बारिश, कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति
Spread the love

दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई है। बस्तर जिले के जगदलपुर स्थित कई कॉलोनियों में बारिश से अलर्ट के लिए प्रशासन ने मुनादी कराई है। इसके साथ ही नदी के किनारे बसे गांवों को खाली कराकर राहत शिविर में लोगों को शिफ्ट करने की कवायद प्रशासन कर रहा है। लगातार हो रही बारिश के बाद बस्तर सहित बीजापुर और सुकमा जिले में प्रशासन ने स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दिया है। स्थिति सामान्य होने के बाद दो दिन बाद स्कूल खोले जाएंगे। बस्तर में भारी बारिश के बाद सीएम भूपेश बघेल ने प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जगदलपुर में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रास्ते पर जलभराव से लोगों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नालियों से गंदा पानी निकलकर लोगों के घरों में जा रहा है। जलभराव के कारण दंतेवाड़ा मार्ग भी बाधित हो गया है। सीएम बघेल ने बस्तर संभाग के कमिश्नर अमृत खलको से फोन पर बात की और उनसे बस्तर में हो रही वर्षा और यहां के नदी-नालों सहित भारी वर्षा के दौरान प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के हालात की जानकारी ली।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!