छत्तीसगढ़: मॉल में मूवी देखने गई छात्रा से छेड़छाड़ कर दी धमकी

छत्तीसगढ़: मॉल में मूवी देखने गई छात्रा से छेड़छाड़ कर दी धमकी
Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक कॉलेज स्टूडेंट से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा एक मॉल में मूवी देखने गई थी। इस दौरान भीड़ कम था। छात्रा का आरोप है कि सिक्योरिटी इंचार्ज ने उसके साथ खेड़खाड़ की और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। साथ ही उसे डरा धमकाकर पैसे भी वसूले गए। फिलहाल छात्रा ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर में पढ़ाई करने वाली छात्रा से 36 सिटी सेंटर मॉल में हुई छेड़छाड़। छात्रा का आरोप है कि मॉल के मूवी थेयटर सिक्योरिटी इंचार्ज ने उससे छेड़छाड़ की है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने पुरुष दोस्त के साथ मूवी देखने गयी थी छात्रा। छात्रा का आरोप है कि सोमवार को थिएटर में भीड़ कम होने का फायदा उठाकर छात्रा और उसके दोस्त का सिक्योरिटी इंचार्ज ने बनाया वीडियो। छात्रा कॉलेज के यूनिफार्म में थी। वीडियो बनाने के बाद परिजनों को दिखाने और वायरल करने की धमकी सिक्योरिटी इंचार्ज ने दी। साथ ही छात्रा ने आरोप लगाया कि जबरदस्ती उसका मोबाइल छीनकर लिया गया।दोनों से डरा धमकाकर पांच हजार रुपए भी ले लिया गया। फिलहाल इस मामले की शिकायत छात्रा ने महिला थाने में कर दी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!